आपको बता दें कि Motorola कंपनी द्वारा अपनी E-Series में दो नए स्मार्टफोन्स का ऐलान कर दिया गया है। और ये हैं Moto E22 और Moto E22i स्मार्टफोन जोकि कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं। बता दें कि मोटोरोला कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन्स एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन हैं। और इनमें आपको पावर के लिे 5000mAh की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है। इसके साथ ही मोटो ई22 और मोटो ई22i फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ- साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसी कई खूबियां उपल्ब्ध कराई गई हैं। और अगर ऐसे में आप भी कोई नया और बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो शायद ये फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन दोनों नए मोटोरोला डिवाइस की कीमत से लेकर इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।
Moto e22 और Moto e22i कीमत
सबसे पहले अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स की तीमत की बात की जाए तो, मोटो ई22 के 4 जीबी रैम औ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €139.99 यानी की (करीब 11,200 रुपये) तक है। और वहीं, मोटो ई22i को यूरोपीय बाजार में €129.99 यानी की (करीब 10,300 रुपये) तक की कीमत के साथ उतारा गया है। बता दें कि मोटो ई22 को कंपनी ने क्रिस्टल ब्लू के साथ- साथ एस्ट्रो ब्लैक कलर में भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया है। और वहीं, मोटो ई22i को कंपनी द्वारा विंटर व्हाइट के साथ- साथ ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में मार्केट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि इन दोनों मोटोरोला स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशियाई बाजारों में बिक्री के लिए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Zebronics के 4K स्मार्ट टीवी ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, मैजिक रिमोट के साथ किया…
Moto e22 और Moto e22i स्पेसिफिकेशन्स
अर इन फोनों के डिस्प्ले की बात की जाए तो ये मोटोरोला के लेटेस्ट ई-सीरीज स्मार्टफोन आपको 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले पैनल के साथ देखने को मिलते हैं। और वहीं, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें डिस्प्ले पर आपको वाटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। और इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर आपको उपल्ब्ध कराया है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए आपको IMG PowerVR GE8320 GPU मिल जाता है।
अब अगर कैमरा की बात करें तो मोटो ई22 और मोटो ई22i स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप कंपनी द्वारा दिया गया है। वहीं, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मिल जाता है। और अब अगर इसकी बैटरी की बात करें तो मोटो ई22 और मोटो ई22i को पावर देने के लिए इसमें 4020mAh की बैटरी फिट करके दी गई है जोकि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आपको बता दें कि मोटोरोलो के इन स्मार्टफोनों में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट अलग से मिल रहा है। और इन फोनों में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको दिया दया है। इसके अलावा इन हैंडसेट्स में आपको वाई-फाई 802.11एसी,टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स कनेक्टिविटी के लिए दिए जा रहे हैं। और मोटोरोला के इस फोन का वेट 172 ग्राम और डाइमेंशन 163.95 x 74.6 x 7.99 मिलीमीटर की हैं।
अब इसके डिजाइन की बात की जाए तो मोटो ई22 और मोटो ई22i में आपको वाटर रेपेलैंट डिजाइन मिल जाता है। और ये दोनों ही हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आपको मिलते हैं, जोकि डॉल्बी एटमस को सपोर्ट करते हैं। वहीं, मोटो ई22 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX के साथ आपको मिलता है। और ई22आई में ऐंड्रॉयड 12 Go Edition आपको दिया जा रहा है।
Latest posts:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग
- क्या आप भी गलती से सॉफ्टवेयर अपडेट को कर देते हैं स्किप? तो अपने स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग
- जल्द लॉन्च होगा iPhone 15, यूजर्स इन खास बदलाव की का रहे हैं उम्मीद
- WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है नया फीचर,यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकेंगे HD फोटो
- Motorola के इस प्रीमियम फोल्डेबल पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें क्या है खास ऑफर्स
- Meta के Threads ने दो नए फीचर्स किए पेश, यूजर्स के लिए ऐसे होगा यूजफुल