Nothing Phone 2 इंडिया में 11 जुलाई को लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन की इमेजेस शेयर की है। फोन में ट्रांसपेरेंट ग्लास पैनल मौजूद है। Nothing Phone यूजर्स बेसब्री से इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।
Nothing Phone मार्केट में आते ही यूजर्स इसके दीवाने हो गए और अब Nothing Phone मार्केट में बड़े ही ट्रेंड में चल रहा है। इसी के साथ Nothing Phone 1 की सक्सेस देख कंपनी Nothing Phone 2 भी लॉन्च करने जा रही है। Nothing Phone 2 इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल टेक मंच पर 11 जुलाई को लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन की इमेजेस शेयर की है जिससे फोन के डिजाइन के बारे में पता चलता है। हालांकि कंपनी द्वारा शेयर की गई इमेज में फ्रंट पैनल नहीं दिखाया गया है। अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ फोन के लॉन्च के लिए सभी यूजर्स बड़ी ही एक्साइटिड है।
बात करें Nothing Phone 2 के डिजाइन की तो इसका डिजाइनर Nothing Phone 1 की तरह ही दिखता है। लेकिन कंपनी द्वारा शेयर की गई इमेजेस से पता चलता है कि इसमें पीछे की तरफ पहले से ज्यादा ट्रांसपेरेंट ग्लास पैनल है। फिलहाल कंपनी ने अभी फ्रंट पैनल का डिजाइन लीक नहीं किया। फोन 2 कलर्स में अवेलेबल होगा जिसमें ग्रे और वाइट कलर हैं। फोन में राइट साइड में पावर बटन है जबकि वॉल्यूम का बटन लेफ्ट साइड पर मौजूद है। टेक रिव्यू करने वाले फेमस Youtuber Marques Brownlee ने फोन को लेकर यूट्यूब पर वीडियो भी शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- इस नए बदलाव के साथ बाजार में आ सकता है iPhone 15,यूजर्स के लिए कई मायनों में खास हो सकता है ये आईफोन
बात करते हैं Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन की तो फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी अमोलड डिस्पले दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12 जीबी तक RAM और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है। Android 13 OS है और 4700mAh की बैटरी मिलती है। कैमरा के मामले में 50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 16 MP का सेल्फी लेंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही साथ फोन में 33 एलईडी लाइट मौजूद होने की उम्मीद है। जबकि Nothing Phone 1 में 12 एलईडी लाइट्स दी गई थी। फोन में यूजर्स को नोटिफिकेशंस के लिए एलईडी लाइट की सुविधा मिलेगी। और साथ ही साथ फोन में कस्टम रिंगटोन की फैसिलिटी भी अवेलेबल है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग