हर जगह सोलर पैनल को लेकर ये सवाल जरूर उठता है कि आखिरकर सोलर पैनल और बैटरी से AC को कितनी देर चलाया जा सकता है। साथ ही साथ ये भी कि सोलर पैनल और बैटरी का खर्चा कितना आता है ?
आप ग्राहकों के जानकारी के लिए बताते चलें कि सोलर AC बिना बिजली के दो तरीकों से चलते हैं। जी हाँ, तो आइए अब जानते हैं इसके बारे में पूरे विस्तार से…
जाने कैसे बैटरी और सोलर से चला सकते हैं अपना AC
•• आपको बता दें, सोलर पैनल और बैटरी से भी AC को चलाया जा सकता है। जी हां, सौर AC को सीधे पैनल से कनेक्ट करके उसे चलाया जा सकता है।
•• आप ग्राहकों के जानकारी के लिए बताते चलें कि सोलर बैटरी से AC को चलाने को ‘ऑफ-ग्रिड’ भी कहा जाता है क्योंकि इसमें रात के समय AC को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है। लेकिन, वहीं ओर जब आपका बैटरी का सिस्टम काम नहीं करता है, तो वैसे समय में आप AC को नहीं चला सकते हैं।
•• एक ओर ऑन ग्रिड में AC सीधे पैनल से कनेक्ट रहता है, जिसके लिए आप लोगों को इन्वर्टर जैसी डिवाइस की जररूत पड़ती है। साथ ही साथ जो डीसी को AC के एनर्जी में बदल देती है और आप डिरेक्ट पैनल से ही AC खरीद सकते हैं। हालांकि, ऑन-ग्रिड सिस्टम सेटअप के लिए आपको सरकार की ओर से उनकी मंजूरी लेनी होगी।
must read: 8000 रुपये से कम में खरीदें क्लीन ऐंड्रॉयड वाला Redmi A1 Plus शानदार फोन, जानें इसके…
जानिए AC चलाने के लिए कितने पावर की होती है जरूरत
•• यदि आप ग्राहक सोलर पैनल से 1.5 टन का AC चलाना चाहते हैं, तो आप लोगों को कम से कम 10 और पैनलों की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी। आपको बता दें, इसमें से हर एक सोलर पैनल की कैपेसिटी 250 W की ही होनी चाहिए।
•• वहीं दूसरी तरफ 1 टन के AC को चलाने के लिए आपको करीबन 700 से लेकर 800mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी की जरूरत पड़ती ही है। जी हाँ, जिसका ये मतलब होता है कि आप लोगों को 150mAh की क्षमता वाली बैटरी चाहिए होती है और वो भी कम से कम 4 से 5 बैटरी की जरूरत पड़ेगी। आगे, आपको बताएं कि यदि आप कोई सोलर पैनल से 1.5 टन का AC चलाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 2.5 या 3 W वाले पावर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग