आज के समय में लोगों को स्मार्टफोन लेना तो पसंद होता है, लेकिन स्मार्टफोन लेने के साथ साथ उनके अंदर कई तरह की हिचकिचाहट होती है। जिसकी वजह से वो हर छः महीने में या सालभर में मोबाइल बदलने की इच्छा को मार देते हैं।

बात अगर मोबाइल फोन बदलने की हो या नया स्मार्टफोन लेने की लोगों के मन में सबसे पहले सवाल आता है की वो अपने डेटा को कैसे नए फोन में ट्रांसफर करें। एक बार को गूगल ड्राइव में सेव आइटम को आप Gmail को मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल आता है की व्हाट्सएप के डेटा को कैसे ट्रांसफर किया जाए। व्हाट्सएप के डेटा को ट्रांसफर करने में यूजर को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी परेशानी का सामना अपने भी कई बार किया होगा या इसी दिक्कत को वजह से अपने नया फोन लेने का प्लान स्किप कर दिया होगा।

खैर अगर अब आप अपने स्मार्टफोन को बदलना चाहते हैं या किसी से फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप बेझिझक ऐसा कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की कैसे? तो चलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की तरह Infinix लेकर आ रही GT सीरीज मोबाइल, काम कीमत में जबरदस्त फीचर

हाल ही में मेटा ने अपने सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप को लेकर बड़ी घोषणा की है। Meta की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप यूजर्स अब बैकअप या क्लाउड मैसेज का इस्तेमाल किए बिना अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बता दें कि वॉट्सऐप ने एक नए फीचर को इंट्रोड्यूस किया है जिसमें एंड्रॉइड और iOS यूजर्स अपने एक ही OS पर चल रहे स्मार्टफोन के बीच डेटा अटैचमेंट के साथ अपनी चैट हिस्ट्री को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि वॉट्सऐप पर इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा पहले से ही चालू है यानी की अपनी चैट हिस्ट्री को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए यूजर को पहले चैट या डेटा स्टोरेज के लिए या बैकअप बनाने के लिए क्लाउड की मदद लेनी होती थी।

लेकिन अब ऐसा करने के जरूरत नहीं है वॉट्सऐप पर आए नए चैट ट्रांसफर फीचर से आपको काफी मदद मिलेगी। बता दें कि वॉट्सऐप पर आप QR कोड का इस्तेमाल अपनी ज्यादातर चैट, मैसेज, और डॉक्यूमेंट, लिंक और वीडियो समेत सारी मीडिया फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ में जानकारी के लिए आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर पीयर-टू-पीयर भुगतान मैसेज और कॉल हिस्ट्री की डिटेल को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।