ऐसा कई बार देखने में आया है कि गूगल मैप कई बार आपको रास्ता भटका देता है। हालांकि, अब आपको इस दिक्कत से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि अब गूगल मैप में एक नया स्ट्रीट व्यू फीचर को जोड़ा जाएगा, जो अभी के मौजूदा समय में दिल्ली समेत कुछ जगहों पर सीमित दायरो में ही लाइव हुआ था। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अब गूगल स्ट्रीट व्यू को पूरे देशभर में लाइव किया जाएगा।

तो यदि आप गूगल स्ट्रीट व्यू के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज के इस खबर में हम आपको बता दें कि गूगल स्ट्रीट व्यू में आप लोगों को 360 डिग्री व्यू देखने को मौका मिल सकता है। जिसका ये मतलब है कि गूगल मैप पर अब स्कूल, कालेज, गली-मोहल्ले का पूरे वीडियो के साथ ही पूरी डिटेल भी मिल जाएगी, जिससे आप कभी उस लोकेशन को नहीं भूलेंगे।

must read: Smart Lock: घर और दुकान की सुरक्षा के लिए करें इस स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल, फीचर्स जान कहेगें अभी लगाओ

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि स्ट्रीट व्यू में कुछ सिक्योरिटी रीजन के कारण स्ट्रैटिजिक लोकेशन की सटीक जानकारी नहीं दिखती है। इसीलिए स्ट्रीट व्यू में एक फीचर के तौर पर पब्लिक एरिया को शामिल किया जाएगा। जिसका ये मतलब है कि अब आप घर बैठे किसी भी लोकेशन या एरिया का वर्चुअल टूर का मजा ले पाएंगे। आपको बता दें, इसमें स्कूल और कॉलेज के अंदर की सभी जानकारियां मौजूद रहेंगी। इतना ही नहीं, ये फीचर यह आपको किसी भी लोकेशन की पुरानी यादों को ताजा करने का भी मौका देता है।

जानते हैं कैसे होता है गूगल मैप का यूज

गूगल स्ट्रीट व्यू का यूज एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट के साथ दिया गया है। स्ट्रीट व्यू फीचर में आप लोगों को 360 डिग्री व्यू एरिया दिखाई मिलेगा। हालांकि, आपको बता दें कि गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर रियल टाइम इन्फॉर्मेंशन नहीं देता है। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ गूगल की ओर से इमर्सिव व्यू का धांसू फीचर दिया गया है।

जाने कैसे करें गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर का यूज

•• आपको बताते चलें कि गूगल मैप एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट के साथ मिलता है, जिसमें आपको सबसे पहले गूगल मैप को ओपन करना होता है और फिर सर्च लोकेशन को ऑन करना होता है।
•• ओपन करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए सर्च बार के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद ही स्ट्रीट व्यू ऑप्शन पर टैप करने का ऑपशन मिल जाएगा।
•• आगे, इसके बाद आपको मैप पर ब्लू लाइन नोटिस दिखाई देगा, जिससे आपको पता चलेगा कि स्ट्रीट व्यू एरिया में क्या कवर होने वाला है।
•• और आखिरी में आप जिस एरिया को भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं, उस पर आप क्लिक कर दें और उस एरिया का मजा उठाएं।

latest post:

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।