यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI ने पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा लोकप्रियता को हासिल किया है। Google पे भी अब इन्हीं में से एक मोस्ट वांटेड ऐप बन चुका है। जी हाँ, इसका ये मतलब है कि यहां से आप आसानी से किसी को भी कंही से भी पेमेंट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, यहां से आप अपने खुद के अकाउंट और डेबिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अब कुछ ही चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के तहत भी UPI पेमेंट की जा सकती है।

जाने इसका पूरा प्रोसेस

आपको बताते चलें कि NPCI ने अपने यूजर्स को एक नई खुशखबरी दे दी है। जी हाँ, यूजर्स अब अपने बैंक अकाउंट्स का यूज करके UPI पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। वहीं एक तरफ अब UPI के साथ-साथ ही RuPay क्रेडिट कार्ड को भी इसमें इंटीग्रेट कर दिया है।

जिसका ये मतलब है कि अब यूजर्स को अपने कार्ड को अपने साथ हर जगह ले जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। आप आराम से बिना कार्ड के भी सिर्फ QR कोड को स्कैन करके क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं और आराम से पेमेंट भी की जा सकती है।

आपकी और अधिक जानकारी के लिए बता दें, RuPay की ओर से ये घोषणा की गई है कि यह सुविधा अब Axis बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक कोटक महिंद्रा बैंक, और आखिरी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे सभी मैन बैंकों में RuPay क्रेडिट कार्ड को उपलब्ध करा दिया है।

must read: Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन की सेल की हुई शुरूआत, 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट

स्टेप 1: कैसे करें GPay पर क्रेडिट कार्ड का यूज

•• यदि आप यूजर्स GPay पर क्रेडिट कार्ड का यूज करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को GPA वाले अकाउंट में एड करना होगा।
•• यंहा बता दें कि ऐड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल App को ओपन करना होगा।
•• ओपन करने के साथ ही आप यूजर्स गूगल ऐप के अंदर जाकर इसके सेटिंग मेन्यू में जाएं।
•• इतना करने के बाद ही अपने सेटअप पेमेंट मेथड वाले ऑपशन पर टैप करें और अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को उससे ऐड करें।
•• इन सब के बाद आपको अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के अंतिम के वो 6 अंक, एक्सपायरी डेथ और पिन को दर्ज करें।

स्टेप 2: कैसे करें UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को एक्टिव

•• अपने कार्ड को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल Pay ऐप में अपनी बनी हुई प्रोफाइल में RuPay क्रेडिट कार्ड ऑन UPI के टैप पर क्लिक करें।
•• क्लिक करने के बाद ही अपने बैंक को चुनें।
•• अपने बैंक को चुनते ही आपको अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए एक यूनीक सा और सेकुयर UPI पिन को सेट करना होगा।
•• पिन के सेट होते ही आप इससे पेमेंट कर सकते हैं।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।