आपको आज के इस खबर में बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड itel की तरफ से आपके लिए एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें, itel ने G सीरीज के तीन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, जो 43 inch, 50 inch और 55 inch स्क्रीन साइज में मिलता है। साथ ही साथ G सीरीज के दो और अन्य दूसरे टीवी को भी लॉन्च किया गया है। यानी इस तरह itel कंपनी ने पूरे 5 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। बता दें, यह सभी स्मार्ट टीवी Android 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। आइये अब आगे जानते हैं इन सभी itel के G सीरीज के स्मार्ट टीवी के बारे में पूरे डिटेल्स के साथ।
must read:-साल खत्म होने से पहले smart tv खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र इतने में मिल….!
जानिए G सीरीज वाले स्मार्ट टीवी की कीमत
itel G4366 मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।
itel G5066 मॉडल स्मार्ट टीवी की कीमत 28,999 रुपये।
itel G5566 मॉडल स्मार्ट टीवी आपको 33,999 रुपये में मिलेगी।
देखिये G सीरीज वाले स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स
आपको बताते चलें कि इन सभी स्मार्ट टीवी में 4k अल्ट्रा एचडी सपोर्ट दिया जा रहा है क्योंकि यह सभी स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस डिजाइन के साथ मार्केट में मिलते हैं और तो और 24W बॉक्स स्पीकर के साथ इन्हें मार्केट में पेश किया जाता है। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट मिला है। इन स्मार्ट टीवी में आप ग्राहकों को अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले के साथ ही 350 nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह दोनों ही स्मार्ट टीवी Android 11 को सपोर्ट करती हैं।
ये हैं कीमत
itel G3265 स्मार्ट TV की कीमत 10,999 रुपये है
itel G4365 स्मार्ट TV की कीमत 18,999 रुपये है
जाने इनकी स्पेसिफिकेशन्स
आपको बताते चलें कि G सीरीज की सभी स्मार्ट TV बिल्ड इन प्ले स्टोर, ब्लूटूथ 5.0, बिल्ड इन क्रोमकॉस्ट सपोर्ट के साथ ही मिलती हैं, जिनमें आपको एक गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया जाएगा। साथ ही इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी का सपोर्ट है, जो प्री लोडेड Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ काम करता है। हालांकि, यह सभी टीवी Android 11 के सपोर्ट के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। itel G सीरीज की स्मार्ट टीवी में ARM A53 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर का सपोर्ट सेट है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग