Apple कंपनी की तरफ से iPhone 15 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियां जारी कर दी गई हैं। हालांकि, जैसा कि मालूम है कि Apple कंपनी अपने तीन साल पुराने iPhones को अब बंद कर रहा है। ऐसे में Apple की तरफ से iPhone 15 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के साथ ही तीन साल पुराने iPhone 12 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Apple के और iPhones जैसे iPhone 13 और iPhone 14 स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की जा सकती है।
आज ही सस्ते में करें iPhones की खरीदारी
अभी आप यदि iPhone 12 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये एक बेस्ट और काफी सुनहरा मौका साबित हो सकता है। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब iPhone 12 स्मार्टफोन को Apple Store पर बंद कर दिया गया है।
लेकिन, आप अब भी इसे Apple के ऑफिशियल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं, जहां iPhone 12 स्मार्टफोन का लिमिटेड स्टॉक बिक्री के लिए अभी भी उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Apple कंपनी की ओर से iPhone 12 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन पहले ही बंद कर दिया गया था।
must read: iPhone के मुकाबले में है Sony का ये धांसू स्मार्टफोन, रॉयल लुक और दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी एकदम सस्ती
अभी इन स्मार्टफोन की काफी है डिमांड
अभी के समय में यदि देखें तो Apple कंपनी की ओर से iPhone SE 2022, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone Pro Max यानी इन सभी स्मार्टफोन्स की बिक्री Apple स्टोर से शुरू हो चुकी है।
बता दें, Apple कंपनी iPhone 14 स्मार्टफोन मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर रही है। वंही, दूसरी तरफ iPhone 12 Mini और iPhone 13 Mini स्मार्टफोन्स भी अपने ग्राहकों और मोबाइल मार्केट में बहुत असर नहीं डाल सका है।
बंद होंगे ये मॉडल्स
आपको बता दें कि इसके अलावा Apple की ओर से iPhone 15 स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही अब iPhone 14 Pro स्मार्टफोन और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन को बंद किया जा सकता है। ऐसा इसीलिए होगा क्योंकि Apple कंपनी अभी पिछले कुछ सालों से एक साल पुराने स्मार्टफोन्स यानी Pro और Pro Max को बंद कर रहा है। इतना ही नहीं, साथ ही बता दें कि इसके साथ ही iPhone 13 Mini स्मार्टफोन और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन को भी बंद किए जाने की उम्मीद है।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग