जो लोग Twitter पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं या ट्विटर को इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक काम की खबर सामने आई है।
अगर आप Twitter यूजर्स हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। जैसा की सभी को पता है कि बीते कई महीनों से ट्विटर पर कोई न कोई बड़ी अपडेट आती रहती है। जिसकी वजह से यूजर्स को
ट्विटर के हिसाब से चलना होता है।
ठीक पिछली बार की तरह इस बार भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक नए अपडेट के साथ सामने आ रहा है। दरअसल ट्विटर यूजर्स के लिए कंपनी ने एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार अपने फीचर्स में बदलाव किया है। Twitter ने यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट पहले से ज्यादा
बढ़ा दी है।
ट्विटर पर कंटेंट लिखने की बड़ी लिमिट
बता दें कि पिछले साल ही एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी को सीईओ के रूप में संभालना शुरू किया था। कंपनी के पद पर आने के बाद एलन मस्क ट्विटर को लेकर कई बदलाव करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में मस्क ने नए अपडेट की जानकारी देते हुए कहा था कि वे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को उनके लिखे कंटेंट को मोनेटाइज करने की सुविधा लेकर आएंगे।
must read: अब हर घर में स्मार्ट टीवी, itel ने लॉन्च की सबसे सस्ती…! जानें कीमत और
जानकारी के लिए बता दें कि मस्क पहले ही ट्विटर के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर चुके हैं। यानी की ब्लू टिक रखने के लिए यूजर्स को कुछ अमाउंट Twitter को देना था। लेकिन इस पेड सुविधा के साथ यूजर्स को 4000 कैरेक्टर लिमिट तक कंटेंट लिखने की सुविधा भी मिल रही थी।
हालांकि इसी साल अप्रैल में twitter ने यूजर्स को खुश करते हुए प्लेटफार्म पर कैरेक्टर लिमिट को 4000 से बढ़ा कर 10,000 कर दिया था। अब फिर से यानी की तीसरी बार Twitter नए बदलाव के साथ यूजर्स के सामने आ रहा है। इस बार ट्विटर पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट 10,000 से बढ़ा कर 25,000 कर दी गई है।
ट्विटर की तरफ से दी गई जानकारी
दरअसल इस नए बदलाव की जानकारी ट्विटर की एक इंजीनियर प्राची पोड्ड्रर दी है। प्राची ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर पर कंटेंट की कैरेक्टर लिमिट 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है। इसके साथ ही इंजीनियर ने बताया कि ये सुविधा प्लेटफार्म पर केवल पेड सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ही दी गई है।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग