आज के समय में लोगों के लिए रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ कुछ और जरूरी हो गया है तो वो है ‘मोबाइल फोन’ छोटे वर्ग के लोग हो या बड़े वर्ग के हर कोई किफायती कीमत वाला फोन लेना चाहता है। लेकिन ऐसे मोबाइल बाजार में मिलना आसान नहीं है। आप भी सोच रहे होंगे की सस्ता और किफायती मोबाइल फोन कहा और कैसे मिलेंगे?
तो ज्यादा सोचिए मत OnePlus कंपनी एक ऐसा मोबाइल फोन लेकर आ रही है। जो की सस्ता भी होगा और किफायती भी, वैसे तो आपको याद होगा की साल 2020 जुलाई में OnePlus Nord का पहला मॉडल लॉन्च किया गया था, OnePlus Nord बाजार में आने के बाद लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया था।
OnePlus Nord लॉन्च करने के पीछे कंपनी का बहुत ही अच्छा उद्देश्य था। कंपनी अपने यूजर्स को मिड रेंज में फ्लैगशिप फोन जैसा बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहती थी। इसीलिए कंपनी ने OnePlus Nord को लॉन्च किया था। OnePlus Nord जैसे ही बाजार में आया तो लोगों ने इसको बहुत पसंद किया। फोन के प्रति ऐसा प्यार देखने से लग रहा था कि यूजर्स मिड रेंज में आने वाले इस फोन का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
OnePlus Nord को मिली ऐसी सफलता के बाद कंपनी लोगों के लिए एक और तोहफा लेकर आ रही है।
OnePlus Nord का अगला मॉडल यानी की OnePlus Nord 3 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। अपने जबरदस्त डिजाइन के साथ यह फोन 5 जुलाई 2023 को शाम 7 बजे OnePlus के इवेंट में लॉन्च होगा।
must read : Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन की सेल की हुई शुरूआत, 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
कंपनी ने OnePlus Nord 3 को डिजाइन करते समय अपने यूजर्स का खास ध्यान रखा है। कंपनी ने उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए OnePlus Nord 3 को बनाया है जिनका लाइफस्टाइल डायनमिक है।
बता दें कि OnePlus के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर मोबाइल फोन की एक झलक दिखाई है। मोबाइल की एक झलक आते ही यह चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई मोबाइल के डिजाइन और लुक की बात कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Nord 3 5G दो कलर में आपको मिलेगा एक टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन है। कंपनी ने मोबाइल के टेम्पेस्ट ग्रे कलर में मैट फिनिश दी है, इस कलर को कंपनी ने इसलिए अपने हैंडसेट में ऐड किया है क्योंकि यह कलर ताकत और ठहराव को दर्शाता है।
बल्कि मिस्टी ग्रीन मोबाइल फोन को ग्लॉसी और खूबसूरत हैंड-फील करवाता है। फोन के डिजाइन के अलावा कंपनी ने इसके कैमरे पर भी काफी ध्यान दिया है।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग