जुलाई का महीना अब खत्म होने पर आ गया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की तरफ से दी जा रही एक्सक्लूसिव डील्स खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एक के बाद एक नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। बाजार में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियां नई-नई तरकीब पर लेकर मार्केट में उतर रही हैं। चाहें Vivo हो, Oppp हो, Oneplus हो, या फिर Apple सभी कंपनियां मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए अलग-अलग स्मार्टफोंस को यूजर्स के सामने पेश कर रहे हैं और उन्हें एक से बढ़कर एक ऑफर्स भी दे रहे हैं।
कुछ दिनों पहले की सैमसंग में एक इवेंट में ने अलग-अलग स्मार्टफोन की सीरीज को लॉन्च करके यूजर्स के सामने कई सारे ऑप्शंस रख दिए थे। ताकि यूजर्स उनके ब्रांड को छोड़कर किसी और ब्रांड की तरफ मुड़कर ना देखें। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ की कीमतों में भी काफी गिरावट रखी थी। ताकि उनका जो यूजर बेस है वह किसी और ब्रांड की तरफ आकर्षित ना हो जाए।
ये भी पढ़ें- Twitter से उड़ी ब्लू कलर की चिड़िया, नए Logo X ने किया चिड़िया को रिप्लेस।
सैमसंग की तरह ही अन्य कंपनियां भी मार्केट में अपने अलग-अलग स्मार्टफोन को लेकर उतर रहीं हैं और यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के पूरी कोशिश कर रहीं हैं। बीते कुछ दिन पहले आपने कई कंपनियों की फोल्डेबल मोबाइल के बारे में जरूर सुना होगा और उनके दामों के बारे में भी आपको पूरी जानकारी होगी। अब उन्हीं कंपनियों को टक्कर देने के लिए ओप्पो ने भी अपने नए स्मार्टफोन के साथ मार्केट में दस्तक दे दी है। कौन सा है यह स्मार्टफोन क्या है? क्या है इसके दाम ? चलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Oppo कंपनी जल्द ही दुनियाभर के कुछ बाजारों में अपने Oppo Find N3 के लॉन्च कर सकते हैं। उम्मीद को जा रही है की कंपनी को तरफ से लॉन्च किया जा रहा यह स्मार्टफोन Oppo Find N2 की जगह ले सकता है।
बता दें कि Oppo Find N2 स्मार्टफोन को कंपनी ने दिसंबर 2022 में लॉन्च किया था। इस फोन में यूजर्स को 7.6 इंच प्राइमरी WUSXGA (1,792 x 1,920 पिक्सल) AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 5.54 इंच फुल-HD+ (1,080×2,120 पिक्सल) AMOLED कवर स्क्रीन मिली थी।
आपको बता दें कि Oppo कंपनी को तरफ से ट्विटर पर ट्वीट कर फोन को टीज किया गया है। इसके डी
साथ ही कंपनी ने Oppo Find N3 के जल्द लॉन्च का भी संकेत दिया है। बता दें कि Oppo का बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हो सकता है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग