हाल ही में META ने अपना नया सोशल मीडिया साइट Threads को लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की Twitter का कॉपी कर इस नए प्लेटफॉर्म को META ने डेवलप किया है। लेकिन शनिवार को Elon Musk के एक बयान ने सबको हैरान करके रख दिया है। दरअसल मस्क ने ये कहा है की Threads की एंट्री के बाद 3.5 प्रतिशत एक्टिव यूजर बढ़े है। मतलब साफ है की मस्क कहना चाहते है ती META कुछ भी कर ले लेकिन वो Twitter की बराबरी नहीं कर सकता है। आपके जानकारी के लिए बता दें की Elon Musk ने इसकी जानकारी खुद ट्वीटर पर ट्वीट कर दिया है।
Elon Musk ने जो डाटा शेयर किया है उसके हिसाब से ट्रैफिक के 80 प्रतिशत लोग ट्वीटर को मोबाइल पर इस्तमाल कर रहे थे। डाटा में साफ तौर पर देखा जा सकता है की सबसे ज्यादा ट्वीटर का इस्तमाल यूके के लोग कर रहे थे। इनकी संख्या लगभग पूरे का 7.2 प्रतिशत था। तो वहीं दूसरी तरफ जापान दूसरे नंबर पर था।
Twitter यूजर ने लिया Elon Musk का मजा
बता दें की इसी बीच एक यूजर ने एलन मस्क के ट्वीट को कोट करते हुआ लिखा की इसका मतलब जापान अमेरीका से बड़ा है। हालांकि की ऐसा कई बार हुआ है जब मस्क अपने यूजर्स को रिप्लाई देते रहते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में Twitter ने ऐलान किया है की अब Youtube के तर्ज पर लोग twitter से भी पैसा कमा सकेगे।
ये भी पढ़े: GTA VICE CITY के इन जगहों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, Cheats Codes देख कहेंगे Thank you
Threads और Twitter पर क्या सोचती है आम जनता
टेक नगरी की टीम ने जब ये सवाल आम लोगों से पूछा तो ज्यादातर लोगों का यहीं कहना था की वो threads के बारे में जानते ही नहीं। और जो जानते थे उनका कहना है की META ने Twitter को कॉपी किया है। एक अभिषेक नाम के 19 साल के युवक ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया की कोई कितना भी बड़ा हो जाए। लेकिन रहेगा Twitter के नीचे ही।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग