आजकल स्मार्टफोन को यूज करने से लोगों की काफी परेशानी सॉल्व तो हो गई है। जैसे की कहीं किसी से बात करनी हो कोई डॉक्यूमेंट सेंड करना हो वीडियो कॉल करना हो, या सारी चीजे लोगों के जीवन में स्मार्टफोन आने से ही बेहतर हुए है। लेकिन कभी कभी स्मार्टफोन ही जी का जंजाल बन जाता है। कैसे? तो इसके बहुत तरीके हैं, जब हम आपको बताएंगे तो आप भी माथे पर चिंता की लकीर लेकर हां जरूर कर देंगे।
आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की? आप अपने मोबाइल फोन या परिवार के किसी मेंबर के फोन में रिचार्ज कर रहे हों और ले उनके फोन में बैलेंस गया ही न हो। ऐसा कई बार इसलिए हो जाता है क्योंकि रिचार्ज करते समय एक गलत डिटिज दबने की वजह से पूरा नंबर ही चेंज हो जाता है। और रिचार्ज किसी और के स्मार्टफोन पर हो जाता है। कई बार ऐसी घटना होने के बाद इंसान के पास पछताने के अलावा को रास्ता नहीं रहता है।
किसी और के फोन में जब रिचार्ज हो जाता है तो सामने वाला व्यक्ति केवल माथे पर हाथ पीटता रह जाता है या फिर पैसे के नुकसान का घूंट पी के रह जाता है। आपके साथ भी जीवन में कभी न कभी ऐसी घटना जरूर हुई होगी।
ये भी पढ़ें- 30 दिन अनलिमिटेड डेटा के साथ BSNL सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान, देखें रिचार्ज के क्या है फायदे?
लेकिन अब किसी और के फोन पर गलती से रिचार्ज हो जाए तो उसमें निराशा होने की या पछताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गलती से किसी और के फोन पर रिचार्ज किया हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है? तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप गलती से किसी और के मोबाइल फोन पर रिचार्ज कर देते हैं, तो आप अपना पूरा पैसा पाने के हकदार होते हैं। जी हां गलती से रिचार्ज किया गया पैसा आपका डूबा नहीं है बल्कि आपको वापस मिल सकता है।
जिस यूजर्स के स्मार्टफोन में अपने गलती से रिचार्ज कर दिया है उस यूजर से आप अपना पैसा वापिस लेने के लिए कंप्लेंट भी कर सकते हैं।
गलती से रिचार्ज लिए गए पैसे को वापस पाने के लिए आपको टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद लेनी होगी। आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सिम को यूज कर रहे हैं आपको उसी के उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के पूरे मामले जानकारी देनी होगी और उन से मदद के लिए कहना होगा। इसके साथ ही आप कंपनी को मेल करके भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं। तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गलती से रिचार्ज किए हुए पैसों को वापस पा सकते हैं।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग