सैमसंग कंपनी एक के बाद एक मजेदार धमाके करती जा रही है। बीते दिनों पहले ही Samsung कंपनी ने 5G स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर देकर ग्राहकों को सरप्राइज़ दिया था।
आज फिर Samsung अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त सरप्राइज लेकर आई है। बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 5 को आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च का कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने जो क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वो पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 का सक्सेसर है।
कंपनी ने इस डिवाइस को ओवरक्लॉक्ड CPU और GPU CORE के साथ कस्टमाइज किया है। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 और जेन 2 प्रोसेसर मिलते हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन में बेहतर फीचर्स के साथ–साथ 3,700mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी दी है।
ये भी पढ़ें- Samsung कंपनी के 5G Smartphone पर मिल रहा है, तगड़ा डिस्काउंट अभी करें ऑर्डर।
अगर Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 95000 रूपए के आस पास रख सकती है। हालांकि स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है और न ही कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट दी गई है।
लेकिन कंपनी ने फोन के लॉन्च से पहले प्री रिजर्व ऑर्डर बुक करने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो Samsung कंपनी कल यानी 27 जुलाई को फोन की कीमत का खुलासा कर सकती है।
वहीं Samsung गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की खासियत की बात करें तो कंपनी ने स्मार्टफोन में काफी अमेजिंग फीचर्स दिए हैं। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 6.7 इंच का फुल HD साथ ही डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी का बढ़िया इनर डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन में 3.4 इंच सुपर AMOLED फोल्डर-आकार का डिस्प्ले कवर भी दिया है, जोकि फोन को 60Hz की रिफ्रेश रेट देता है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने फोन में डुअल कैमरा यूनिट दिया है, सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन से इसका मुकाबला किया जाए तो इस मोबाइल का कैमरा बाकियों से काफी बेहतर है।
कंपनी ने फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का वाइड कैमरा दिया है। वहीं फोन के सेल्फी कैमरे को बात करें तो कंपनी ने यूजर्स को वीडियो कॉल के लिए इसमें 10MP सेल्फी कैमरा दिया है। साथ ही बता दें कि सेल्फी सेंसर को स्मार्टफोन के फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग