अगर आपको भी मोबाइल फोन्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है या आप एक मोबाइल फोन को ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल नहीं करते हैं। और किसी नए फोन की तलाश में हैं, तो आपकी यह तलाश जल्द ही खत्म हो जाएगी। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन samsung galaxy m34 5g को आपसे रूबरू करवाने जा रही है। जी हां जो लोग बेसब्री से samsung galaxy m34 5g का इंतजार कर रहे हैं या नया फोन लेना चाहते हैं। तो ये खास अपडेट उनके लिए है। बता दें कि samsung कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लेकर काफी लंबे समय से मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है।

हालांकि samsung galaxy m34 5g के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीखों को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ रही थी। लेकिन अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें कंपनी की तरफ से samsung galaxy m34 5g की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान किया गया है।

कब लॉन्च होगा samsung galaxy m34 5g?

कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब samsung galaxy m34 5g को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Samsung कंपनी ने samsung galaxy m34 5g की लॉन्चिंग को लेकर पूरी जानकारी दे दी है। कंपनी का यह exclusive स्मार्टफोन अगले महीने यानी कि 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़े: लपक से लें अब तक की Amazon मोबाइल सेल की धांसू डील, Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा 18 हजार का डिस्काउंट

फोन की लॉन्चिंग तारीक की जानकारी देने के साथ साथ के कंपनी ने नए स्मार्टफोन का टीजर भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट यानी कि अमेजन पर भी जारी कर दिया है। जिसकी वजह से स्मार्टफोन के लिए कस्टमर्स का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ गया है।

इन नई खूबियों के साथ आएगा samsung galaxy m34 5g

वैसे आपको बता दें कि samsung galaxy m34 5g के टीजर में नए स्मार्टफोन की कई खासियत देखने को मिल रही है। अगर टीजर को ध्यान से देखा जाए और फोन की खूबियों पर नजर डाली जाए तो टीजर में देखा जा सकता है कि कंपनी samsung galaxy m34 5g को मोन्स्टर डिस्प्ले के साथ बाजार में लेके आ रही है। इसके साथ ही samsung की इस सीरीज को 6.6-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ ला रही है। इतना ही नहीं डिस्प्ले में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। लेकिन अभी तक कंपनी ने डिवाइस की कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

LATEST POSTS:-

Deepshikha Singh

5 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी दीपशिखा सिंह टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल पे अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें ये (लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एप्प इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। अमर उजाला संस्थान से शुरुआत करने वाली दीपशिखा सिंह अपने करियर में नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर से जुड़ी। अब करीब एक साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। दीपशिखा सिंह का मकसद टेक्नोलॉजी से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।