इस साल दिवाली पर धमाका नहीं होगा बल्कि मोबाइल फोन्स से रिलेटेड सारे धमाके जुलाई के महीने में ही हो जाएंगे। आप सोच रहे होंगे की आखिर हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं।

दरअसल सैमसंग कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने एक इवेंट की घोषणा कर दी है। जिसका नाम है ‘अनपैक्ड इवेंट’ जी हां सैमसंग कंपनी ने अपने अनपैक्ड इवेंट की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है।

बता दें कि दक्षिण कोरियाई में आयोजित होने वाले इस इवेंट में सैमसंग कंपनी अपने अन्य डिवाइसों के साथ एक नए फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2 इंडिया में 11 जुलाई को लॉन्च, कंपनी ने शेयर की इमेज

मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को कंपनी नए और बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च करेगी। बीते महीने ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि वो जुलाई के महीने के अंत मे अपना अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट ऑर्गनाइज करवाएगा।

Samsung Galaxy Unpacked की डेट आई सामने

सैमसंग के इस बड़े प्रोग्राम को कब आयोजित किया जाएगा। इसकी डेट की भी पुष्टि कर दी गई है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस कार्यक्रम को Samsung.com, Samsung Newsroom पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही बताया गया कि कंपनी का यह इवेंट सैमसंग के आधिकारिक YouTube चैनल पर IST पर भी शाम 4:30 बजे शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने इवेंट की डेट का खुलासा करते हुए बताया कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया में आयोजित किया जाएगा।

इसकी साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि सैमसंग कंपनी जुलाई के महीने में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, और अन्य सीरीज को लॉन्च कर सकती है।

खैर अब आगे देखना होगा कि सैमसंग कंपनी की तरफ से आयोजित किए जाने वाला यह unpacked इवेंट कितना सफल हो पाता है। साथ ही कंपनी अपने इस इवेंट से कितने नए यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। और पुराने यूजर्स को कितना बांध के रख सकती है।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।