Samsung कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी नई जेनरेशन वाले फ्लिप स्मार्टफोन को अनवील किया था। और अब कंपनी द्वारा Samsung Galaxy Z Flip4 का न्यू कलर वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। और अब गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 को कस्ट्यूमर्स नए ब्लू कलर में भी आसानी से खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले सैमसंग का ये प्रीमियम फोन बोरा पर्पल के अलावा ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में खरीदने के लिए मार्केट में उपलब्ध था। और ये सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ- साथ 3700mAh तक की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है।
इसके साथ ही ये स्मार्टफोन सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आपको मिलता है। और लगभग 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक बहुत ही आसानी से चार्जभी हो जाता है। अब अगर ऐसे में आप भी अपने या फिर अपने किसी खास के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो ये Samsung Galaxy Z Flip4 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 की कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन्स और शानदार फीचर्स के बारे में सब कुछ।
ये भी पढ़े: 16GB रैम व 512GB तक की स्टोरेज वाले Asus ROG Phone 6D ने मचाया धमाल, Apple को लगा डर
Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant कीमत
अब अगर Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant की कीमत की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 के ब्लू कलर वेरिएंट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तक है। और वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये तक है। आपको बता दें कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन सभी बड़े रिटेल आउटलेट या फिर सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा बड़े ऑनलाइऩ स्टोर पर 30 सितंबर 2022 से बिक्री के लिए उप्ल्ब्ध कर दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant ऑफर
अब अगर Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें, तो गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 के साथ आप गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक को केवल 2999 रुपये तक की कीमत में बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। और इसके अलावा कस्ट्यूमर्स HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदने पर 7000 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। और यही नहीं, इस हैंडसेट पर 7000 रुपये तक अपग्रेड बोनस भी उप्ल्ब्ध है।
Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए, तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच फुलएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले कंपनी द्वारा दी गई है। और वहीं, इसके अलावा 1.9 इंच की सुपर एमोलेड सेकंडरी डिस्प्ले भी इसमें आपको मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में आपको 12 मेगापिक्सल तक के दो रियर सेंसर कंपनी द्वारा दिए गए हैं। और इसके साथ ही रियर कैमरा ऑटोफोकस और OIS को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और नीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा आपको मिल रहा है।
इस फोन में आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज कंपनी द्वारा दी गई है। वहीं, इसमें कनेक्टीविटी के लिए आपको जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वेट 187 ग्राम तक है। इसके अलावा अब अगर इस हैंडसेट की पावर की बात की जाए तो इसमें पावर देने के लिए आपको 3700mAh तक की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है।
वहीं, सिक्योरिटी के लिए सैमसंग के इस फ्लिप फोन में आपको हॉल सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गायरो सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी कंपनी द्वारा दिए गए हैं।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग
- क्या आप भी गलती से सॉफ्टवेयर अपडेट को कर देते हैं स्किप? तो अपने स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग
- जल्द लॉन्च होगा iPhone 15, यूजर्स इन खास बदलाव की का रहे हैं उम्मीद
- WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है नया फीचर,यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकेंगे HD फोटो
- Motorola के इस प्रीमियम फोल्डेबल पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें क्या है खास ऑफर्स
- Meta के Threads ने दो नए फीचर्स किए पेश, यूजर्स के लिए ऐसे होगा यूजफुल