आपको मोबाइल फोन्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट हमारी वेबसाइट से मिल रही होगी। जैसे ही हमने पहले भी आपको बताया है की जुलाई में महीने में एक तरफ लोगों पर इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं तो वहीं मोबाइल के शौकीन या फिर मोबाइल लेने वाले यूजर्स पर मोबाइल कंपनियां मेहरबान हो रही हैं।
Nokia से लेकर Oppo और oneplus से लेकर iphone हर कोई यूजर्स को लुभाने के लिए या यह कहें मार्केट में टिके रहने के लिए नए नए ऑफर्स लेकर मार्केट में आ रही हैं, ऑफर्स के साथ ही अच्छे अच्छे स्मार्टफोन भी यूजर्स के लिए पेश किए जा रहे हैं।
बीते दिनों पहले oppo कंपनी ने एक इवेंट में अपने स्मार्टफोन की सीरीज को लॉन्च किया था। जिसमें मोबाइल की खासियत के साथ साथ उनके दामों के बारे में भी बताया था। अब Oppp और अन्य कंपनियों की तरह Samsung ने भी अपने स्मार्ट फोन को और किफायती दामों में पेश कर दिया है।
बता दें कि Samsung ने Samsung Galaxy A04s को और भी सस्ते दामों में या यह कहें यूजर की जेब में फिट कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत को कम करके और ज्यादा किफायती कर दिया है। ताकि हर कोई इस फोन को अपना बना सकें यानी की खरीद सकें।
ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की तरह Infinix लेकर आ रही GT सीरीज मोबाइल, काम कीमत में जबरदस्त फीचर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Samsung ने पिछले साल अपने स्मार्टफोन Galaxy A04s को लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करते हुए इसे पहले से भी ज्यादा सस्ता कर दिया है। अगर आप मोबाइल फोन्स में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको बता दें कि Samsung का यह Galaxy A04s स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले है और Exynos 850 चिपसेट के साथ बाजार में मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि Samsung कंपनी ने Samsung Galaxy A04s की कीमत को कम तो किया ही है साथ ही इसे ऑफर के साथ बाजार में पेश किया है ताकि यूजर्स बिना किसी परेशानी के इस स्मार्टफोन को खरीद सकें।
जब यह Samsung Galaxy A04s लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत करीब 13,499 रुपये रखी गई थी। जोकि अब घटा दी गई है, कंपनी ने यूजर्स को ऑफर देते हुए मोबाइल की कीमत करीब 1,000 रुपये घटा दी है। स्मार्टफोन की कीमत में कटौती आने के बाद अब इसका प्राइस 12,499 रुपये हो गया है।
वहीं अगर स्मार्टफोन के कलर की बाते करें तो यूजर्स को यह दो–तीन कलर्स में मिल जाएगा। जैसे की कॉपर, ब्लैक और ग्रीन कलर यह सारे कलर्स आपको बहुत ही आसानी से सैमसंग की स्टोर पर मिल जाएंगे।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग