ऐपल कंपनी ने आखिरकार अपनी आईफोन 14 की सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च कर ही दिया । आपको बता दें कि इनमें नये कैमरे और फास्ट चिप जैसे फीचर्स के साथ ही आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो मॉडल में पहली बार सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर भी कंपनी ने आपको दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे काम करता है ये सैटेलाइट फीचर और यूज़र्स को इससे कैसे होगा फायदा। लेकिन सबसे पहले खास ध्यान देने वाली बात ये है, कि Apple कंपनी ने इस फीचर को एक एमरजेंसी मे कम्यूनिकेट करने के लिए पेश किया है, यानी कि इसका मतलब ये है कि इससे रेगुलर सेलुलर वाली कनेक्टिविटी को नहीं खत्म किया जाएगा।
जानें कैसे इस्तेमाल होगा इस Satellite फीचर का: इस समय सैटेलाइट लगातार घूम रहे हैं, और आकाश में बहुत ज्यादा ऊंचे हैं, जिसकी चलते से कम्यूनिकेशन शुरू करने से सबसे पहले आपको इसका सिग्नल ढूंढना की जरुरत पड़ेगी। और वहीं, iPhone 14 आपको सैटेलाइट कनेक्शन को स्थापित होने तक आपकी डिवाइस को सही डॉयरेक्शन में लाने के लिए सहायता करेगा। और ऐपल द्वारा बताया गया है, कि ये सुविधा केवल साफ आकाश के साथ ही बाहर काम करेगी।
वहीं, जब एक बार आपका iPhone सैटेलाइट फीचर से जुड़ जाता है, तो फिर आप एक आपातकालीन सेवा को आराम से कॉल कर सकते हैं। या फिर आपके सेलुलर सिग्नल के पूरी कवरेज न देने पर आप एक मैसेज भी इसके जरिए भेज सकते हैं।साथ ही इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी का यूज़ Find My.. के ज़रिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ लोकेशन शेयर करने के लिए भी आसानी से किया जा सकता है।
बता दें कि सैटेलाइट के साथ कनेक्शन स्थापित करने की प्रक्रिया में कुछ समय लगता है, और आपकी डिवाइस सिग्नल की खोज करते वक्त iPhone यूज़र्स से कुछ सवाल पूछती है। और सवाल कुछ ऐसे हो सकते हैं- जौसे कि Emergency क्या है?, मदद की किसे ज़रूरत है? और क्या कोई घायल हो गया है? फिर इसके बाद, iPhone ऑटोमैटिक तराके से आपके एमरजेंसी कॉन्टैक्ट को दिए गए इन सभी विवरणों के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेज देता है।
Apple कंपनी का कहना है, कि उसने एक कम्प्रेशन एल्गोरिथम भी बनाया है जोकि कम्यूनिकेशन को फास्ट करने के लिए टेक्स्ट मैसेज को ौर भी ज्यादा यानी की तीन गुना छोटा बना देता है, क्योंकि सेलुलर नेटवर्क के कंपैरिज़न में बैंडविड्थ कम है।
पहले दो साल आपको फ्री मिलेंगी ये सर्विस
इसके साथ ही बताया गया है, कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी नवंबर से केवल यूएस और कनाडा में ही उपलब्ध होगी। वहीं, Apple कंपनी का कहना है कि iPhone 14 के खरीदारों के लिए ये सर्विस दो साल के लिए फ्री दी जाएगी। और उसके बाद इसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन फाइनली iPhone 14 की सीरीज़ की बेसब्री से इंतेजार कर रहे लोगों को इंतेजार अब कत्म हो गया है। और इसकी लॉन्चिंग से लोगों के चेहरे पर अलग ही रोनक नजर आ रही है। अब देखना ये होगी कि आई फोन की ये नई सीरीज़ इससे पहले वाली सीरीज़ के रेट्स पर क्या असर डालती है।
Latest posts:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग
- क्या आप भी गलती से सॉफ्टवेयर अपडेट को कर देते हैं स्किप? तो अपने स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग
- जल्द लॉन्च होगा iPhone 15, यूजर्स इन खास बदलाव की का रहे हैं उम्मीद
- WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है नया फीचर,यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकेंगे HD फोटो
- Motorola के इस प्रीमियम फोल्डेबल पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानें क्या है खास ऑफर्स
- Meta के Threads ने दो नए फीचर्स किए पेश, यूजर्स के लिए ऐसे होगा यूजफुल