आज के समय में लोग घर या अन्य चीजों का चुनाव करने के लिए इतनी रिसर्च नहीं करते हैं। जितनी छानबीन वह एक स्मार्टफोन लेने के लिए करते हैं, और हो भी क्यों ना? आखिरकार स्मार्टफोन से उनका आधे से ज्यादा कम हो जाता है। या हम यह कहें कि आज के दौर में रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ लोगों के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन भी उनकी जरूरत बन गया है।
अगर आप सैमसंग, एप्पल,वीवो, ओप्पो और वनप्लस के मोबाइल फोन चला चला कर थक चुके हैं, और अब आपको कुछ नया ट्राई करना है। किसी नए स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस लेना है। तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। क्योंकि इसमें हम आपको एक अमेजिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड Infinix अपने नए फोन Infinix Zero 30 5G को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को अगस्त यानी की इस महीने के आखिर में लॉन्च करेगा।कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
आप सोच रहे होंगे की कंपनी जिस तरह से स्मार्टफोन को लेकर buzz क्रिएट कर रही है तो आखिरकार इसमें क्या खास बात है? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
बता दें कि कंपनी Infinix Zero 30 5G को Zero 20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश करेगी। जिसे पिछली साल मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और 4500 MAH बैटरी से लैस पेश किया गया था। लेकिन कंपनी की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन से लैस करके यूजर्स के सामने पेश किया जाएगा।
बता दें कि Infinix Zero 30 5G को बीते कुछ दिनों पहले बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर भी देखा गया है।
कंपनी Infinix ने फोन के लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए कहा है कि Infinix Zero 30 5G को भारतीय बाजार में अगस्त के आखिर में बाजार में पेश किया जाएगा। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की एक्जैक्ट डेट नहीं बताए गई है। कंपनी ने केवल महीने के एंड का एलान किया है।
बता दें कि इससे पहले Infinix Zero सीरीज में एक बेस और एक टर्बो मॉडल शामिल था। बता दें कि Infinix Zero 30 Turbo 5G वेरिएंट के बारे में अभी तक किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग