मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो यूजर्स को अपनी तरफ लाने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं और उनकी खासियत बताती हैं। इसके साथ ही कई ऐसे मोबाइल ब्रांड्स हैं जो कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन को लॉन्च करते हैं और यूजर्स के सामने पेश करते हैं।
कई बड़े बड़े ब्रांड हैं जैसे Samsung Oppo Oneplus और Nothing जोकि अपने अलग अलग हैंडसेट को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं और दाम भी ऐसे रख रहीं हैं की हर वर्ग के ग्राहक की जेब में उनका स्मार्टफोन बिल्कुल फिट आ जाए।
सारे मोबाइल फोन मिलकर भी iphone का क्रेज लोगों के दिमाग से खत्म नहीं कर पा रहे हैं। जी हां एप्पल के आगे इन सारे बड़े ब्रांड्स की कंपनियों के मोबाइल फोन बिल्कुल फीके पड़ जाते हैं। आज भी दुनियाभर में एपल की टक्कर का कोई भी स्मार्टफोन नहीं है।
दुनियाभर में लाखों करोड़ों लोग इस मोबाइल फोन के मुरीद हैं, या हम यह कहें कि मोबाइल की दुनिया में एपल सबसे बड़ा ब्रांड है जिसको हराने में सभी मोबाइल कंपनियां लगी हुई हैं। लेकिन इतने कंपटीशन के बाद भी कोई भी कंपनी एप्पल को पीछे नहीं कर पाती है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको अपने Apple iPhone को बार–बार चार्ज करना पड़ता है? तो एक बार इस आर्टिकल पर डालें नजर!
एप्पल कंपनी के आगे होने का सबसे बड़ा कारण है की वो अपने यूजर्स को जरूरत के हिसाब से अपने स्मार्टफोन में अपडेट लाती रहती है। iphone की सारी सीरीज को लोग बहुत ज्यादा पसंद है।
iphone 14 की सक्सेस के बाद अब लोग iphone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई वेट कर रहा है की कब iphone 15 को कंपनी लॉन्च करे और वो फट से फोन को अपने घर ले आएं।
अगर आप भी लंबे समय से iphone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह नया अपडेट आपके काम आ सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन को आपके पास आने में इस साल देरी हो सकती है। वैसे तो Apple हर बार अपने iphone की सीरीज को सितंबर में लॉन्च करता है, और iphones को सितंबर के महीने में ही कुछ दिनों बाद खरीद के लिए भी यूजर्स को उपलब्ध करा देता है।
लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्क्रीन बनाने से रिलेटेड कुछ प्रोब्लम आने की वजह से सितंबर के महीने में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की आपूर्ति कम होग। इसलिए इन्हें फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग