अक्सर लोगों को गर्मियों के मौसम में कूलर या AC की डिमांड रहती ही रहती है। ऐसे यदि देखा जाए तो अपने घर में हर कोई ही AC लगवाना चाहता है। लेकिन इन सब के बीच कही न कही कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो AC को खरीद पाने में सक्षम नहीं होते हैं और और एक तरफ अलग बिजली के बिल की टेंशन लगी रहती है। हालांकि, यदि हम आज के इस खबर में आपको कहें कि एक कूलर ऐसा भी है, जो AC की ही तरह बिल्कुल दीवार पर फिट हो जाता है और तो और इसके लिए आपको कुछ स्पेशल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको बता दें, आप ग्राहक इस AC जैसे कूलर को आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर के अपने घर मंगवा सकते हैं और साथ ही इसका इस चिलचिलाती गर्मी में लुफ्त भी उठा सकते हैं। तो आइये अब आगे बढ़ते हुए जानते हैं इस AC जैसे कूलर के बारे में।

must read : 15,499 रुपये में इस iPhone को ले आएं घर, Flipkart का स्पेशल ऑफर, ग्राहक ऑफर देख बोले…

Symphony Cloud T Wall-Mounted Personel रूम एयर कूलर

ये एयर कूलर आपलोगों के लिए इस भीषण गर्मी में एक सबसे बेस्ट एयर कूलर ऑप्शन साबित हो सकता है। आप ग्राहक इसे आसानी से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर के मंगवा सकते हैं। बता दें, इस धांसू एयर कूलर को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 13,499 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।

हालांकि, गर्मियों के सीजन में इस कूलर की डिमांड ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलती है। शायद यही वजह है कि ये एयर कूलर ज्यादातर Out of Stock ही रहता है क्योंकि इस कूलर में मिलने वाली इसकी खासियत ही इस कूलर को और कूलर से सबसे अलग बनाती हैं।

Symphony Cloud T Wall-Mounted Personel एयर कूलर

आपको सुन के हैरानी होगी की बिजली को बचाने के लिए ये कूलर काफी बेहतर ऑप्शन साबित होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कूलर में 15 लीटर का एक बड़ा टैंक दिया जाता है। साथ ही साथ ये 20 फीट तक काफी ठंडी एयर को थ्रो भी करता है।

Symphony कंपनी की ओर से इस कूलर पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। आप ग्राहक इस कूलर को अपने घर में काफी आसानी से फिट कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि इस एयर कूलर की सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि इसे आप बिल्कुल एक आम AC की तरह ही अपने घर के दीवारों पर भी फिट कर सकते हैं।

जाने WelTherm Water Cooler को भी

Symphony Cloud T Wall-Mounted Personel एयर कूलर कि तरह ही एक ऐसा और कूलर है, जो कूलिंग काफी अच्छी करता है। इसे भी आप ग्राहक अपने कूलर वाले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आपके लिए ये कूलर भी बेस्ट ऑप्शन साबित होगा क्योंकि ये भी बिजली बचाने के लिए एक बेहतर कूलर माना जाता है। बता दें, इसकी हवा भी काफी अच्छी और ठंडी रहती है। आप ग्राहक इसके डिजाइन को लेकर भी बिल्कुल बेफिक्र रहें।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।