आज के समय में लोगों के पास कुछ हो या न हो लेकिन एक स्मार्टफोन जरूर होता है। फिर चाहें वो सस्ता फोन हो या फिर महंगा लेकिन उनके पास एक हैंडसेट जरूर होता है। मोबाइल फोन होने के साथ साथ लोगों की दुनिया भी मोबाइल फोन ही बन गया है। लोग जितना समय अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ नहीं बिताते उससे ज्यादा समय वो अपने स्मार्टफोन के साथ बिताते हैं। मोबाइल पर किसी को कॉल करने के साथ साथ लोगों के पास कई ऑप्शन होते हैं उसके साथ समय बिताने के, जैसे की ‘सोशल मीडिया’।
आज के समय में तो आप मान लीजिए की मोबाइल के प्लेस्टोर एप पर सोशल मीडिया ऐप्स की बाढ आ गई है। व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम ने लोगों को अपनी तरफ पूरी तरीके से आकर्षित कर रखा है। इन सारे सोशल मीडिया ऐप्स की वजह से लोग अपने स्मार्टफोन को सांस तक नहीं लेने देते, इंस्टाग्राम छोड़ के कभी फेसबुक चलते हैं और फेसबुक छोड़ के कभी व्हाट्सएप इन सारी चीजों को वजह से मोबाइल फोन की जान निकल जाती है, और महंगे से महंगा फोन खराब होने की कंडीशन में आ जाता है।
ये भी पढ़े: बाजार में आई अनोखी Smartwatch, इंसान की दिमागी बीमारी का लगा सकेगी पता
अब आप सोच रहे होंगे की किस तरह से मोबाइल फोन को ठीक रखा जा सकता है,ताकि वो लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलता रहे।
स्मार्टफोन को ठीक रखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप उसे समय समय पर रिस्टार्ट करते रहें। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर फोन को एक दिन में कितनी बार रिस्टार्ट करना है?
तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको बता देते हैं की आपको किस तरह से अपने फोन का ध्यान रखना है और किस तरह से फोन को रिस्टार्ट करना है। हर मोबाइल फोन पर रीस्टार्टिंग का तरीका अलग-अलग होता है। आप सोच रहे होंगे की आखिर फोन को रीस्टार्टिंग की क्या जरुरत है? और आपको रिस्टार्ट की करने से क्या फायदा मिलेगा? रिस्टार्ट करने से मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर को काफी मदद मिलती है। इतना ही नहीं फोन को रिस्टार्ट करने से आपके फोन की मेमोरी साफ हो जाती है, और फोन की परफॉर्मेंस में सुधार करता है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग