आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि EPFO की ओर से नियमों में कुछ बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दें, EPFO के नए नियमों के अनुसार, 1 जून 2023 से पहले यूजर्स को पीएफ (PF) से अपने आधार कार्ड को लिंक करना था और यदि 1 जून 2023 से पहले पीएफ (PF) से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया जाता है, तो आपको काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आआगे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि EPFO के नियम के अनुसार सभी पीएफ (PF) अकाउंटो होल्डर के उनके पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी था। जिसका ये मतलब है कि आपके पास अपने पीएफ को आधार कार्ड से लिंक करने का आज आखिरी मौका ही बचा है। लेकिन, यंहा एक सवाल ये भी उठता है कि आखिरकार आप कैसे आधार कार्ड को अपने पीएफ से लिंक करें? तो आइये आज के खबर में हम आपको आपके इस सवाल का सही जवाब देते हुए बताते हैं कि कैसे आप अपने PF को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं और वो भी बस कुछ ही मिंटो में।

must read: अब Google Map से रास्ता देखना हुआ और भी आसान, कभी नहीं भटकेंगे रास्ता! आ रहा इसमें ये शानदार फीचर

जाने कैसे आधार से EPF को ऑनलाइन करें लिंक

Step 1. आपको सबसे पहले EPFO के साइट पर जाकर उसके मेंबर होम या फिर उसके e-SEWA पोर्टल, जो https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ है, उसपर विजिट करना पड़ेगा।

Step 2. उस पेज पर विजिट करते ही आप लोगों को अपना UAN नंबर को डालकर अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपका पासवर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

Step 3. इतना करते ही आपको आपके पेज पर एक Manage सेक्शन दिखाई पड़ेगा, जिसपर आप लोगों को क्लिक करना जरूरी होगा। आगे, इसके बाद आप KYC (Know Your Customer) वाले ऑप्शन पर भी क्लिक करें।

Step 4. आगे बढ़ते हुए और KYC के ऑपशन पर क्लिक करते ही आप लोगों को एक और नए पेज पर रिडायरेक्ट करना होगा, जहां आपको EPF को अकाउंड से लिंक कराने के लिए अपने आधार कार्ड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

Step 5. इसके बाद आपको आधार कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका आधार कार्ड नंबर दर्ज हो जाता है। इतना डालते ही आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6. आगे, जब आपके आधार कार्ड के सभी जरूरी डिटेल सेव हो जायेंगी, तो आपके आधार कार्ड डिटेल को UIDAI डेटा से एक बार रीवेरिफाई किया जाएगा।

Step 7. जिसके बाद ही आपके KYC का अप्रूवल आपको मिलेगा। जिसका ये मतलब है कि फिर आप EPF से आधार कार्ड को लिंक कर पाएंगे।

latest post:

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।