भारत देश में 5G नेटवर्क काफी तेजी से लोगों के बीच बढ़ रहा है। वहीं एक तरफ Jio और Airtel ने भारत देश में 5G नेटवर्क को उपलब्ध करा दिया है। बता दें, मोबाइल नेटवर्क की स्पीड 4G LTE से बढ़कर 20-30 गुना ज्यादा हो गई है, जिसमें यूजर्स को काफी बेहतर नेटवर्क सर्विस मिल रही है। लेकिन, वहीं अगर देखा जाए तो कई यूजर्स को 5G नेटवर्क को यूज करते हुए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जा रहा है। यानी 5G नेटवर्क होने के बाद भी आपका मोबाइल इंटरनेट काफी स्लो हो जाता है। तो आज हम आपको इस खबर में 5 ऐसी चीजें बताएँगे, जो आपकी इस परेशानी को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। आइये जानते हैं उन 5 ऐसी बातों को पूरे विस्तार के साथ।
अपने फोन के नेटवर्क कनेक्शन को चेक करें:
आप यूजर्स को यह तय करना होगा कि आप 5G नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं। जिसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स को खोलनी होंगी, जिसके बाद आपको सेलुलर डेटा के तहत, नेटवर्क्स की सारी जानकारी मिल जायेंगी। फिर आपको 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा।
अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करें:
कई बार तो अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करने से ही सारी परेशानियों का हल निकल जाता है। अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करने के लिए पावर बटन को देर तक दबाए रखें, फिर आपको पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई पड़ेगा। जिसके बाद आपको पावर ऑफ स्लाइडर को राइट साइड की तरफ स्लाइड कर देना है।
ये भी पढ़े- Oukitel WP21 में मिलने वाली 9800mAh बैटरी देख कांपे Tesla के पैर! 1150 घंटे का बैकअप apple को…?
अपने फोन के ऐप्स को फोर्स स्टॉप करें:
अगर आपके स्मार्टफोन में काफी सारे ऐप्स एक साथ ओपन हैं, जो आपके स्मार्टफोन के डाटा का यूज कर रहे हैं तो आपको हम बताते चलें कि आपके स्मार्टफोन के कनेक्शन में कुछ भी परेशानी आ सकती है। इसीलिए आपको हमेशा ऐप्स को बंद करने के लिए, ऐप स्विचर को खोलें और फिर बाद में आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में जितनी भी ऐप्स यूज हो रही हैं उन्हें बंद कर दें।
रोज कैशे क्लियर करें:
अक्सर हमारे स्मार्टफोन में कैशे हो जाता है, जिसको क्लियर किया जाता है और क्लियर न करने पर आपका स्मार्टफोन स्लो काम करने लग जाता है। जिससे ऐप्स या पेज का लोडिंग समय और ज्यादा बढ़ जाता है। तो आप ग्यूजर्स यदि चाहते हैं कि आपका फोन स्लो काम न करे तो इसके लिए आपको आपके स्मार्टफोन और ऐप्स का कैशे रोज क्लियर करना होगा।
सॉफ्टवेयर को अपडेट करें:
आपके स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी दिए जाते हैं। इससे आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी बग्स को फिक्स कर दिया जाता है। यदि आपके स्मार्टफोन में ये सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है, तो उसे तुरन्त ही अपडेट कर दें।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग