Meta ने जबसे अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Threads को लॉन्च किया है। तबसे सबकी नजर दो ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर है एक तो Threads और दूसरा ट्विटर, हर कोई यह देख रहा था की आखिर इन दोनो प्लेटफार्म में से कौन बाजी मरेगा?

अगर Meta की तरफ से लॉन्च किए गए प्लेटफार्म Threads को बात करें, तो इसने लॉन्च होते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था, या हम यह कहें थ्रेड का जादू हर तरफ चल गया था। लाखों करोड़ों यूजर्स कुछ घंटों के ही थ्रेड्स पर नजर आने लगे थे।

जो आंकड़ा ट्विटर कई सालों में पार कर पाया था वो संख्या Meta के Thread ने कुछ ही घंटो में या हम यह कहें कि कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया था।

Meta के माइक्रोब्लॉगिंग साइट Thread की इतनी लोकप्रियता देख कर सभी को लग रहा था की अब आने वाला टाइम Meta के Threads का ही है। और ट्विटर की लोग जल्द ही टाटा बाय बाय कर देंगे।

ये भी पढ़ें- 20 हजार से कम कीमत में आते है ये शानदार 5G Smartphone, फीचर्स तो पूछो मत

क्योंकि जब Meta ने अपने थ्रेड्स एप को लॉन्च किया था तो इसको ट्विटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी के रुप में ही देखा जा रहा था, हर किसी को लग रहा था की इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

हालांकि ऐसा हुआ भी थ्रेड्स ने अपनी लॉन्चिंग के बाद खूब तहलका मचाया तो वहीं मैदान में खड़े रहने के लिए ट्विटर ने पूरी जान लगा थी। और अब माहौल यह है कि ट्विटर की जान अब आगे बढ़ने के लिए उफान ले रही है। तो वहीं
मेटा थ्रेड्स को अब कई चुनोतियों से जूझना पड़ रहा है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने ट्विटर ने जबरदस्त कम बैक किया है।

बता दें कि एलन मस्क ने एक बहुत ही इंपोर्टेंट या यह कहें मजेदार ट्वीट किया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है, की ट्विटर पर कुल यूजर्स एक्टिव पर सेकेंड में बढ़ोतरी हो रही है। एलन ने ट्वीट कर बताया कि ग्लोबल स्तर इस हफ्ते 3.5 प्रतिशत यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है। एलन ने ट्विटर के इस्तेमाल पर डेटा दिखाने वाली एक तस्वीर को शेयर करते हुए यह पूरी जानकारी दी है।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।