Twitter ने अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी दी है। जी हां Youtube और Facebook के तरह ही अब आप Twitter से भी पैसे कमा सकते है। दरअसल इसको Twitter ने रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम नाम दिया है। इस प्रोग्राम के तहत जो भी क्रिएटर्स कुछ पोस्ट करेगे उसके बाद रिप्लाई वाले सेक्शन में ADs शो होगें। इन्हीं विज्ञापनों के पैसे में क्रिएटर्स को अपना हिस्सा मिलेगा। बता दें की टेक एक्सपर्ट का मानना है की इससे Twitter Informartion के साथ-साथ Revenue भी देगा। जिससे की कई ऐसे क्रिएटर्स जो अपने काम के जरिए लोगों से जुड़ेगे और पैसे भी कमाएगे।

Twitter के ने दिया आधिकारिक बयान

Twitter के तरफ से ये बयान सामने आया है की वो क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल शामिल कर रहे है। जिसका मतलब है की क्रिएटर्स अपने पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में चलने वाले विज्ञापन से पैसे कमाएगे। कंपनी ने ये भी कहा की लोग अब Twitter के साथ जुड़ कर अपनी आजीवीका भी चला सकते है।

कई बड़े-बड़े Youtubers को मिले लाखों रुपये

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने Twitter के इस मॉडल से25000 डॉलर कमाए है। यानी भारतीय मूल्य में देखा जाए तो लगभग 21 लाख रुपये। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे यूजर्स भी है जिनको Compensation के तौर पर 5-5 लाख रुपये मिले है।

ये भी पढ़े: बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं खेल पातें हैं ये 4 Car Racing Game, अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने से पहले…

कैसे मिलेगा पैसा

बता दें की ये ‘क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग’ मॉडल उन सभी देशों चलेगा जहां स्ट्राइप पेआउट चलता हो। मतलब साफ है की अगर किसी देश में Stripe Payout नहीं चलता तो वहा आपको Twitter के तरफ से कोई भी पैसे नहीं मिलेगे।

Thread को टक्कर देने के लिए लिया फैसला

टेक एक्सपर्ट का मानना है की जब से META ने Threads लॉन्च किया है। तभी से Twitter में खलबली मची हुई है, यहीं वजह है की अब कंपनी इस नए क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को ला कर अपने क्रिएटर्स को बढ़ावा देना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को तो यह तक मानना है की Threads के आ जानें से Twitter पर खासा असर पड़ेगा।

LATEST POSTS;-