देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जबरदस्त धूम मची हुई है लोगों के साथ साथ ही हर किसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ रही है। बात अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की करें तो फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर समेत हर जगह नेता और सभी बड़े लोग #HarGharTiranga अभियान के तहत देश के तमाम सोशल मीडिया पर अपनी DP यानी कि डिस्प्ले पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक और बाकी सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केवल तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है।

लाखों यूजर्स ने अपने भावनाएं प्रकट करने के लिए #HarGharTiranga अभियान का सहारा लिया है। और इस #HarGharTiranga अभियान को सफल भी बना रहे हैं।

लेकिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क को #HarGharTiranga अभियान रस नहीं आया है, यहीं कारण है कि मस्क ने डीपी को तिरंगे में बदलने वाले कई यूजर्स और नेताओं के अकाउंट वेरिफिकेशन यानी चेक मार्क टिक वापस ले लिया है।

जिन नेताओं के प्रोफाइल के आगे से एक्स का सिंबल हट गया है वो हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इन सभी के अकाउंट से एलन मस्क ने गोल्डेन टिक हटा दिया है। इतना ही नहीं BCCI के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक हटा लिया गया है।

इसमें एक ध्यान करने वाली बात यह भी है कि #HarGharTiranga अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी अपनी डीपी चेंज की है। लेकिन मस्क ने उनके अकाउंट से ग्रे टिक नहीं हटाया है।

इस तरह से सबके अकाउंट्स से टिक हटाना कितना सही है कितना गलत? क्या है एलन मस्क के एक्स की पॉलिसी? चलिए हम आपको बताते हैं।

दरअसल किसी भी तरह के स्पैम को रोकने के लिए एक्स ने डीपी को लेकर कई पॉलिसी बनाई है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक किसी खास अभियान को लेकर कोई भी पॉलिसी नहीं बनाई गई है, और ना ही इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी ट्विटर यूजर्स को दी गई है

X की पॉलिसी के अनुसार अगर कोई यूजर अपनी डीपी या फिर प्रोफाइल नेम चेंज करता है तो उसके अकाउंट का वेरिफिकेशन (ब्लू, गोल्डेन और ग्रे टिक) खत्म कर दिया जाता है।

जिसके बाद X यूजर्स की प्रोफाइल का पूरा रिव्यू करता है और अगर रिव्यू सही होता है। तो कम से कम तीन घंटे के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें उनका वेरिफिकेशन टिक वापस दे दिया जाता है।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।