Infinix कंपनी ने अब अपने लैपटॉप सेगमेंट में एक और नए लैपटॉप को जोड़ दिया है। बता दें, Infinix कंपनी नई InBook X2 सीरीज नोटबुक्स को लेकर आई है। इस नए लैपटॉप सीरीज में आपको 11th-Gen Core i7 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो उतने काम का या फिर ज्यादा अपडेटेड नहीं है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पुराने OEM भी अब नई जनरेशन वाले यानी 13th-Gen Intel Core CPU को लेकर आते हैं।

हालांकि, आप यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Infinix ने टॉप-वेरिएंट InBook X2 Slim में 16GB RAM और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दे दी है। साथ ही साथ इन स्पेक्स के साथ इसकी कीमत को भी काफी बजट में रखा है, जो है 51,000 रुपये। आपकी अधिक जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी लैपटॉप्स की बॉडी मेटल की है, जो महंगे से महंगे लैपटॉप्स के छक्के छुड़ा देती है।

Infinix InBook X2 Slim Price And Offers

आपको बता दें, इस लाइनअप में सबसे किफायती लैपटॉप है Infinix InBook X2 Slim i3 एडिशन, जो 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आता है। आपको बताते चलें कि इसकी कीमत 27,990 रुपये है। साथ ही Infinix InBook X2 Slim की सेल Flipkart पर आगामी 9 जून से शुरु हो जाएगी।

शायद ऐसा भी हो सकता है कि इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी आपको दिए जाएंगे। आगे, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये लैपटॉप चार कलर में पेश किए जाएंगे, जो है- ग्रीन, ब्लू, सिल्वर और नए नोटबुक्स रेड कलर।

must read: Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन पर मिली अब तक की सबसे धांसू छूट, मात्र 1,442 रुपये में घर लाएं, लड़कियां सुन दौड़ी खरीदने

Infinix InBook X2 Slim Specs And Battery

इसमें आपको 3 मुख्य वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं, जो हैं 11th-Gen Intel Core i3, i5, and i7 प्रोसेसर्स लैपटॉप्स। बता दें, लैपटॉप्स इंटीग्रेटेड GPU के साथ मिलते हैं, तो यह हैवी गेमिंग के लिए नहीं इस्तेमाल किए जाते हैं।

ये सभी लैपटॉप्स PCle 3.0 SSD के फास्ट-स्टोरेज से सर्टिफाइड हैं और इसमें LPPDR4X RAM उपलब्ध होते हैं। Infinix कंपनी के अनुसार, इन लैपटॉप्स में 1.0 का कूलिंग सिस्टम उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही इसमें 2 USB 3.0 टाइप-A पोर्ट्स, HDMI पोर्ट और टाइप-सी पोर्ट जैसे और आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा InBook X2 Slim सीरीज में IPS डिस्प्ले के साथ ही फुल-एचडी रिजोल्यूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट साथ ही मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि InBook X2 Slim लैपटॉप में 50W की बैटरी दी गई है। जी हाँ, साथ ही Infinix कंपनी ने ये भी दावा किया है कि ये लैपटॉप पूरे 11 घंटे की वेब ब्राउजिंग और 9 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक डिलीवर करने में सक्षम है।

आपको बताते चलें कि पैकेज में 65W का एडाप्टर भी आता है और आप यूजर्स टाइप-सी पोर्ट से भी इस लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं। आखिरी में बता दें, ये सभी नए लैपटॉप्स विंडोज 11 ओएस पर आधारित अपना काम करते हैं।

latest post :

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।