वैसे तो आज के समय में लोगों को अपने मोबाइल फोन में ही सारी चीज मिल जाती हैं। चाहें उनको किसी को कॉल करना हो, मैसेज करना हो, वीडियो कॉल करना हो या फिर अपना कोई डेटा स्टोर करना हो। यह सारी चीज लोगों को अपने स्मार्टफोन पर ही मिल जाती है। आजकल कंपनियां स्मार्टफोन की डिस्प्ले भी अच्छी खासी बड़ी और चौड़ी दे रहीं हैं। जिसकी वजह से लोगों को टैबलेट लेने की जरूरत नहीं लगती। लेकिन एक कहावत है ना कि बाप बाप होता है। यानी की टैबलेट को इस्तेमाल करने का जो एक्सपीरियंस होता है। वह स्मार्टफोन चलकर या फिर कंप्यूटर चला कर नहीं आ सकता है।
अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छे टैबलेट को खरीदने की खोज में हैं, और आपकी खोज अभी तक पूरी नहीं हुई है। तो आप Redmi Pad SE के इस न्यू ब्रांड टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसके एक्सपीरियंस को भी इंजॉय कर सकते हैं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए हम आपको बताते हैं, कि कंपनी ने कौन से टैब को लॉन्च किया है? क्या है उसकी कीमत? और क्या है उसके फीचर्स?
बता दें कि Redmi ने अपने नए किफायती और बेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट का इंतजार यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। तो अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है।
कंपनी ने अपने इस नए टैब को एल्युमिनियम डिजाइन के साथ यूजर्स के सामने पेश की है। वहीं बात अगर इस टैबलेट की बैटरी की, कि जाए तो कंपनी ने इसको 8,000 MAH के साथ मार्केट में उतारा है। आपको इस टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 6 GB तक रैम और 128 GB तक की स्टोरेज मिलती है।
Redmi Pad SE का नया टैब एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है। यूजर्स को इस टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर का सपोर्ट भी मिल जाएगा।
Redmi Pad SE की कलर्स और कीमत
Redmi Pad SE की कीमत की बात करें तो फिलहाल यूरोपीय मार्केट में पेश किया गया है। जहां इसकी कीमत करीब EUR 199 यानी की करीब 18,000 रुपये है। वहीं 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत EUR 249 यानी की करीब 22,500 रुपये है।
कंपनी ने अपने इस नए टैब को तीन कलर्स में लॉन्च किया है। एक ग्रेफाइट ग्रे, दूसरा लैवेंडर पर्पल और तीसरा मिंट ग्रीन कलर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी ने अब तक इसको भारत में लॉन्च नहीं किया है। और न ही इस से रिलेटेड जानकारी किसी को दी है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग