गर्मियों के सीजन में अक्सर लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय में लगे रहते हैं। वहीं, एक तरफ देखें तो गर्मी का मौसम शुरू नहीं हुआ कि Split AC की कीमत में उछाल आना शुरू हो जाता है। लेकिन, किसी भी AC को खरीदने से पहले आपको उस AC के हर चीज के बारे में पता होना चाहिए।
ऐसे में आप ग्राहकों को AC खरीदने में काफी आसानी हो जाती है। आज हम एक ऐसे ही AC के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं, जो हमेशा से ही लोगों के बीच में डिमांड में रहता है। हालांकि, इस AC की कीमत भी बहुत ज्यादा रहती है
O General ASGG18CLCA 1.5 टन इंवेर्टर स्प्लिट AC
O General के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट AC में इंवेर्टर टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है, जिसकी स्टार रेटिंग 4 है और तो और इसका मॉडल नंबर ASGG18CLCA है। इस AC का पावर इनपुट 1680 Watt है और इसकी ISEER रेटिंग भी 3.10 W/W है।
इसमें आपको टाइमर साथ मिलेगा और साथ ही आपको इसमें ऑटो रीस्टार्ट का ऑपशन भी दिया गया है। जिसका ये मतलब है कि पॉवर के कट हो जाने के बाद आप इसकी सेटिंग्स को दोबारा रीसेट नहीं कर सकते हैं।
must read : Oppo का ये स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मचाएगा तबाही, आकर्षक लुक और फीचर्स से होगी ग्रैंड एंट्री
जाने इस Split AC के फीचर्स के बारे में
इस AC में बेहतर कूलिंग के लिए आपको इसमें स्लीप मोड वाला फीचर मिल रहा है, जो व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आता है। इसके रेफ्रिजरेंट टाइप को देखें तो इसका रेफ्रिजरेंट टाइप R32 है। इस धांसू AC के सभी फंक्शन को रिमोट से कंट्रोल करना होता है। इस AC के कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट पर आप ग्राहकों को पूरे 1 साल की वारंटी के साथ-साथ इसके कंप्रेसर पर भी 5 साल तक की वारंटी दी जा रही है।
यंहा हम आपको पहले ही बता देते हैं कि आपके लिए ये AC काफी बेहतर ऑप्शन वाला AC साबित हो सकता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इसमें कॉपर कंडेंसर है, जिसके कारण आपको कूलिंग भी काफी बेहतर मिलती है। साथ ही इसमें कॉपर कंडेंसर वाले सभी AC को काफी आसानी से रिपेयर भी कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस AC को खरीदने के लिए आपको करीबन 52 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, आपको इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही होगी, लेकिन ये AC आपके लिए इस चिलचिलाती गर्मी में काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
latest post :
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग