यूट्यूब ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों करोड़ों लोग करते हैं। जिस किसी के पास स्मार्टफोन होता है वह यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोगों को अपने मनोरंजन के सारे साधन मिल जाते हैं। ऑनलाइन वीडियो देखनी हो या ऑडियो सोंग्स सुनने हो या फिर मूवीज देखनी हो इन सारी चीजों के लिए लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं।

एक तरह से यह कह सकते हैं की आज के आधुनिक दौर में लोगों के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी बन गया है। यूट्यूब केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है बल्कि इस पर चैनल बनाने के बाद लोग अपने वीडियोस डालते हैं और उनसे काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं यानी कि यूट्यूब आज के समय में लोगों की आय का स्रोत भी बन गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब Google का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। जिसमे यूजर्स दुनियाभर में हैं। यही कारण है की Google कंपनी समय समय अपने यूट्यूब को अपडेट करती रहती है। या ऐसे नए फीचर्स लेकर आती है जिस से यूजर्स को यूट्यूब इस्तेमाल करने में मजा आए और वो यूट्यूब पर नए नए एक्सपेरिमेंट कर सकें।

हर बार की तरह इस बार भी यूट्यूब एक नए अपडेट के साथ अपने यूजर्स के सामने आने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि YouTube ने अपने दो नए लेटेस्ट फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- BharatNet: हर गांव तक पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, मोदी सरकार कर रही 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश

अब आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब पर तो लोगों को हर तरह की सुविधा मिलती है। अब ऐसा कौन सा अपडेट है जो कंपनी लेकर आ रही हैं। तो आइये हम आपको बताते है इसकी जानकारी।

दरअसल यूट्यूब के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जोकि सामने दिखाई नहीं देते, जबकि उनमें से कुछ फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए मौजूद होते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब का यूटिन एक तीसरा सेट भी है, जिसे कंपनी ने ‘एक्सपेरिमेंटल फीचर्स’ का नाम दिया है।जिसे YouTube प्रीमियम कस्टमर्स के लिए पेश करता है।

आपको बता दें कि फिलहाल Google अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दो फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इनका नाम Avoid accidental taps with Lock Screen और Long press to watch at 2x हैं।

बात अगर यूट्यूब के पहले फीचर की करें तो उसका नाम Avoid accidental taps with Lock Screen है। इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

वहीं दूसरा फीचर Long press to watch at 2x है। यह फीचर YouTube यूजर्स को वीडियो की प्लेबैक स्पीड बढ़ाने की परमिशन देने का काम करेगा।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।