यूजर्स चाहें कितना भी महंगा स्मार्टफोन खरीद लें, लेकिन उनके फोन में कभी ना कभी कोई न कोई दिक्कत जरूर आ जाती है। आप चाहें किसी भी अच्छे ब्रांड का मोबाइल फोन खरीद लें। लेकिन आपके सामने एक समस्या जरूर आई होगी। और वो है आपके फोन का टच। जी हां कई बार ऐसा होता है की अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन का टच सही से नहीं चलता। अगर आप किसी भी आइकन को टच करते हैं तो वो जल्दी काम नहीं करता या फिर हैंग हो जाता है। और ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि मोबाइल भी आखिरकार एक मशीन ही है।।

वैसे जब भी स्मार्टफोन का टच खराब होता है तो अमूमन मोबाइल को स्पीड स्लो हो जाती है। इतना ही नहीं, यूजर के डिवाइस के कई चीजें फ्रीज भी हो जाती हैं। अगर आप व्हाट्सएप चला रहे होते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन वहीं अटकी रह जाती है। कई-बार टच करने के बाद भी मोबाइल फोन नॉर्मल नहीं होता।

ऐसी सिचुएशन में यूजर्स आमतौर पर मोबाइल को दुकान पर लेकर भागता है या फिर गारंटी वाले शोरूम पर जाता है। इस सारी भाग दौड़ में यूजर्स का काफी समय बर्बाद हो जाता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 series जल्द हो सकता है लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा बंपर फायदा।

ऐसी सिचुएशन आपके सामने भी कई बार आई होगी और शायद आप भी मोबाइल की दुकान पर भागे होंगे या फिर मोबाइल को लेकर उसे पर शोरूम पर गए होंगे। लेकिन आज हम अपने आर्टिकल में जो टिप्स आपको बताने जा रहे हैं।

इनको अपनाने ले बाद या फिर इनको जानने के बाद आपको मोबाइल फोन की दुकान पर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही अपने फोन को बिल्कुल फास्ट एंड फ्यूरियस बना लेंगे। क्या है वह टिप्स चलिए हम आपको बताते हैं।

बता दें कि ऐसी परेशानी से छुटकारा पाने में Google आपकी बहुत बड़ी मदद कर सकता है।

Google की तरफ से हर बार सलाह दी जाती है कि जब भी आपका एंड्रॉइड डिवाइस सही से काम न करे तो उसे ठीक करने के लिए आप अपने फोन को एक बार रिस्टार्ट जरूर कर लें।

इतना ही नहीं आप अपने एंड्रॉइड को Troubleshoot भी कर सकते हैं। Troubleshoot करने के लिए आप अपने फोन के ऐप्स में जाकर एडवांस troubleshooting के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।