जब भी हमारे घर का कोई फैमिली मेंबर या दोस्त घूमने फिरने के लिए या काम करने के विदेश जाता है, तो सबके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है की आखिरकार उन से संपर्क कैसे करें, क्योंकि आउट ऑफ इंडिया कॉल करना लोगों को काफी महंगा पड़ जाता है।

खैर जिनके फैमिली मेंबर या दोस्त देश से बाहर गए हैं और उन से बात करने में आपकी कॉलिंग ज्यादा लग रही है तो अब आप चिंता न करें। क्योंकि जो अपडेट हम आपको देने जा रहे हैं वो बहुत ही काम ही है।

बेहतर नेटवर्क कंपनियों में से एक रिलायंस अपने यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा और सुनहरा मौका लेकर आई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिलायंस जियो अपने सभी यूजर्स के लिए अलग अलग कैटेगरी में पांच रोमिंग प्लान लेकर आ रहा है। कंपनी अपनी इस सुविधा को हर जियो यूजर के लिए पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) फोन के लॉन्च होने पर और सस्ता हुआ Nothing Phone (1) स्मार्टफोन, फटाफट यंहा से करें ऑर्डर

बता दें कि कंपनी ने अपने हर कैटेगरी प्लान के कुछ नए बदलाव किए हैं जिसके तहत यूजर्स को इंटरनेशनल कॉल करने में काफी मदद मिलेगी। अगर आप भी इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए कोई बढ़िया कॉलिंग प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपको एक बार जियो की तरफ से पेश किए गए इन प्लेन को जरूर देख लेना चाहिए।

ट्रैवल पास

जियो कंपनी अपने ट्रैवल पास की कैटेगरी में करीब तीन प्लांस को पेश करती है। कंपनी की तरफ से पेश किए गए यह प्लांस दुनियाभर में करीब 32 देशों में वैलिड हैं। बता दें कि कंपनी अपनी पहली कैटेगरी में 499 रुपये का प्लान ऑफर करती है। जोकि सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स के पास आता है।

कंपनी को तरफ से पेश किए गए इस प्लान में यूजर को वॉइस- कॉलिंग के लिए 100 मिनट, 100 एसएमएस और 250 MB डे दिया जाता है।इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को Wifi कॉलिंग ऑप्शन टर्न ऑन करने पर फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को 2,499 रुपये में 10 दिन और 4,999 रुपये का प्लान 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑफर करती है। अगर आप भी देश से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं या आपको किसी से इंटरनेशन कॉल करनी है तो आप जियो कंपनी की तरफ से ऑफर किए प्लांस को ट्राई कर सकते हैं।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।