जैसे कि आप सभी को पता है कि मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की जबरदस्त होड़ लगी हुई है।
चाहे फिर Oneplus हो Vivo हो,Oppo हो या फिर Apple हर कोई यूजर्स को अपनी तरफ लुभाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं एक के बाद एक बेहतर से बेहतर ऑफर सभी यूजर्स के सामने पेश कर रहा है। ताकि उनका यूजर बेस उनकी तरफ ही बना रहे किसी और कंपनी या फिर स्मार्टफोन की तरह देखे तक ना।
बीते कुछ दिनों पहले ही सैमसंग और नोकिया ने भी अपने-अपने स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर के अपना हाथ आजमाने की पूरी कोशिश की है। जिसमें सैमसंग ने फोल्डेबल स्माटफोन को दर्शकों के सामने रखा है। तो वहीं नोकिया ने भी जबरदस्त स्मार्टफोन यूजर्स के सामने पेश किया था।
कहने का मतलब है कि यूजर्स की इस समय इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की वजह से मौज आ रखी है। उनके पास स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई सारे विकल्प हैं और अलग-अलग दामों में उन्हें लेटेस्ट स्मार्टफोंस पर अच्छा खास ऑफर भी मिल रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में लगी इस होड़ में अब Jio रिलायंस ने भी एंट्री मार ली है। बता दें कि Reliance Jio अपने नए और किफायती बजट वाले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने संकेत दिए हैं कि , 2 Jio Smartphones को भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS से प्रमाणन प्राप्त हुआ है। भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS सर्टिफिकेशन को देश के सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों की संख्या की पुष्टि करता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कैसे हो सकते हैं jio के 5G स्मार्टफोन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉडल संख्या JBV161W1 और JBV162W1 वाले उपकरणों पर BIS की तरफ से एप्रूबल की मुहर बीते शुक्रवार यानी की 11 अगस्त को दी गई है।
जहां तक है नए Jio फोन के बारे में बात करें तो कंपनी ने 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी है। इनके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 सिस्टम-ऑन-ए-चिप यानी SoC की तरफ से संचालित होने की संभावना है। उम्मीद है कि जा रही है कि कंपनी अपने इस नए Jio 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी भी दे सकती है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग