reliance jiobook laptop
reliance jiobook laptop

आज के समय में स्मार्टफोन के साथ साथ लोगों के पास लैपटॉप होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि कई ऐसे काम हैं जोकि हम स्मार्टफोन में नहीं हो पाते उसके लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है।

इतना ही नहीं अगर आप वर्क फ्रॉक होम कर रहे हैं तो आपका काम बिना लैपटॉप के हो ही नहीं सकता। वर्क फ्रॉक होम करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ेगी।

अगर आप लंबे समय से लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और अभी तक लैपटॉप अपने नहीं लिया है तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको लैपटॉप की एक बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं। जोकि आपके बहुत कम आएगी।

जैसा की आप सबको पता है की कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां मार्केट में नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही हैं ताकि यूजर्स को कम से कम दामों में अच्छे से अच्छा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मिल जाए।

ये भी पढ़ें- Best Monsoon Offer: सिर्फ 6499 रुपये में मिल रहा है Nokia का Smartphone, जल्दी करें

इतना ही नहीं कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टफोन के साथ साथ अच्छे लैपटॉप और other आइटम्स में भी डील कर रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनकी तरफ ही आकर्षित रहें।

खैर ज्यादा देर न करते हुए हम आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी आपके लिए अच्छे और बेहतर लैपटॉप की डील लेकर आई है।

जानकारी के लिए आपको bta दें कि जियो कंपनी आपके लिए एक अच्छा और सस्ता लैपटॉप लेकर आई है।मिली जानकारी के अनुसार JioBook, कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप बीते साल अक्टूबर में भारत के यूजर्स के सामने रिवील किया था। कंपनी ने अपने इस JioBook की कीमत करीब 20,000 रुपये से भी कम रखी थी।

कंपनी ने इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही इसको 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया था। JioBook Android-आधारित OS के बेसिस पर पॉवर्ड था।

इसके बाद अब कंपनी भारत में एक किफायती दाम वाले लैपटॉप को लॉन्च करने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी कंपनी ने कर ली है। बता दें कि रिलायंस इस महीने के एंड में अपना बिल्कुल नया JioBook लैपटॉप भारत में लॉन्च करने वाला है। इसकी आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने अमेजन पर डिवाइस के कुछ स्पेक्स और फीचर्स को भारत में टीज किया है।

Latest Post-